hajipur news. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार दुकानें जलीं
महनार बाजार के न्यू रोड में शुक्रवार की देर रात हुआ हादसा, सूचना मिलते ही महनार अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पर छोटा दमकल वाहन होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका
महनार.
महनार बाजार के न्यू रोड में शुक्रवार की देर रात आग लगने से चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयी. अचानक उठी आग की लपटों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे की है. स्थानीय लोगों ने पहले धुआं उठते देखा. जब तक वे पहुंचते, आग तेजी से फैल चुकी थी. देखते ही देखते दुकानों में रखे कपड़े, किराना और इलेक्ट्रानिक सामान जलकर खाक हो गये. लोग बाल्टी, पाइप और मोटर पंप से आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लपटों की तीव्रता के आगे सभी प्रयास नाकाम रहे. सूचना मिलते ही महनार अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पर छोटा दमकल वाहन होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में देसरी से बड़ा दमकल वाहन बुलाया गया, तब तक राम विलास पंडित, भरत कुमार, शत्रुघ्न सिंह और राणा की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. देर रात तक दमकल कर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे रहे. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि, प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.व्यापारियों में नाराजगी, दमकल पर उठा सवाल
घटना से पूरे बाजार में दहशत है. व्यापारियों ने कहा कि महनार जैसे बड़े बाजार में केवल एक छोटा दमकल वाहन है, जो बड़े हादसों के समय नाकाफी साबित होता है. व्यापारियों ने महनार में स्थायी अग्निशमन केंद्र और बड़े दमकल वाहन की तत्काल व्यवस्था की मांग की है. उनका कहना है कि नगर क्षेत्र में रोजाना लाखों रुपये का कारोबार होता है, बावजूद इसके अग्निशमन व्यवस्था बेहद कमजोर है. पूर्व में भी कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया.क्या कहते हैं अधिकारी
बीती रात तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. कर्मचारी से स्थल जांच करा ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.प्रदीप कुमार, सीओ, महनारB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
