hajipur news. गंगा प्रहरी सम्मेलन में शामिल होने के लिए जंदाहा से रवाना हुआ 34 सदस्यीय दल

पर्यावरण संरक्षण और प्रशिक्षण को लेकर 24-25 मार्च को भागलपुर में आयोजित हो रहा है गंगा प्रहरी सम्मेलन

By Shashi Kant Kumar | March 23, 2025 11:34 PM

जंदाहा. पर्यावरण संरक्षण और प्रशिक्षण को लेकर 24-25 मार्च को भागलपुर में आयोजित गंगा प्रहरी सम्मेलन में भाग लेने के लिए जंदाहा से 34 सदस्यीय दल रविवार की सुबह रवाना हुआ. इस दल में 22 महिलाएं व युवतियां और 12 पुरुष गंगा प्रहरी शामिल हैं. लोमा स्थित सामुदायिक एवं शहीद भवन से पर्यावरणविद पंकज चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाओं के साथ बस से रवाना किया. यह दल 26 मार्च को लौटेगा. संस्थान के निर्देशानुसार, इस बार केवल उन्हीं गंगा प्रहरियों का चयन किया गया, जिन्हें पहले कभी प्रशिक्षण का अवसर नहीं मिला था. रवाना होने से पहले गंगा प्रहरी, झील मित्र, पक्षी मित्र और स्थानीय ग्रामीणों ने भी शुभकामनाएं दीं. बताया गया कि भारतीय वन्य जीव संस्थान, देहरादून नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा और उसकी सहायक नदियों से जुड़े राज्यों को इस अभियान में शामिल कर रहा है. संस्थान 2019 से पर्यावरण कार्यकर्ताओं को गंगा प्रहरी के रूप में नामांकित कर प्रशिक्षण दे रहा है. इसके तहत ऑनलाइन सत्रों के अलावा देहरादून, ऋषिकेश और भागलपुर में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. भागलपुर जाने वाली सभी महिलाओं और युवतियों को लोमा और बिझरौली पंचायत में तीन महीने की सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण भी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है