hajipur news. जन संवाद में 20 लोगों ने जमा किये आवेदन

नगर परिषद के वार्ड तीन में नगर जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी रुचि प्रिया, नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी ने किया

By Shashi Kant Kumar | April 15, 2025 9:33 PM

हाजीपुर. हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद ने नगर जन संवाद कार्यक्रम की पहल शुरू की है. मंगलवार को वार्ड तीन में नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी रुचि प्रिया, नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी, नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, कनीय अभियंता कृष्ण चंद्र प्रकाश और वार्ड पार्षद उर्मिला कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस मौके पर नगर परिषद से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा पेंशन, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, आवास योजना, आरटीपीएस और एनयूएलएम संबंधी काउंटर लगाये गये. इन काउंटरों के माध्यम से स्थानीय लोगों को उनकी समस्याओं से संबंधित जानकारी ली गयी और आवेदन भी स्वीकार किये गये.

त्वरित समाधान का दिया आश्वासन

शिविर में सड़क और नाले से संबंधित तीन, पेंशन से संबंधित दो, आवास योजना से जुड़े आठ आवेदन समेत विभिन्न समस्याओं से संबंधित बीस आवेदन प्राप्त किये गये. जन संवाद कार्यक्रम में सभापति और नगर परिषद के अधिकारियों ने आम लोगों ने सीधे संवाद स्थापित किया. लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिन्हें अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. जनसंवाद कार्यक्रम में सभापति ने कहा कि इस जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों तक सीधे पहुंचना और उनकी समस्याओं को मौके पर सुनकर समाधान सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि यह पहल लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति दिलायेगी. आज पहले ही दिन सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया है कि लोग जागरूक हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी महीने तक नगर परिषद क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में नगर परिषद से संबंधित सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी, ताकि एक ही स्थान पर लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके. जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुहल्लेवासियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं. इनमें दीप लालराम ने शौचालय न होने की शिकायत दर्ज करायी. उनका आवेदन मौके पर ही स्वीकार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है