hajipur news. शाॅर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग

बिदुपुर बाजार स्थित अवर डाकघर के समीप मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गयी

By Shashi Kant Kumar | September 3, 2025 10:51 PM

बिदुपुर. बिदुपुर बाजार स्थित अवर डाकघर के समीप मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर लोगों में अफरा-तफरी का माहाैल हो गया. लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े और फर्नीचर जलकर राख हो गये. पुलिस की तत्परता से दूसरे दुकान का सामान जलने से बच गया. फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आयुषी राज हैंडलूम नामक दुकान में आग लग गयी. आग की लपटें देखकर लोग दौरे और चारों ओर अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश पुलिस बल के साथ पहुंचे. तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इधर आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल के दुकान स्वर्णिका फैन्सी रेडीमेड को अपने आगोश में ले लिया. इसपर थाना अध्यक्ष ने तत्परता दिखाई और स्वर्णिका फैन्सी रेडीमेड को तुरंत खाली करवाया. जिससे उक्त दुकान जलने से बच गया. बताया गया है कि फायर ब्रिगेड में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब से पहुंचा. तब तक एक दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. हालांकि दमकल से आग पर काबू पाया गया. दुकानदारों ने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है