hajipur news. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 15 घर जले
बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जयराम का मामला, घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जयराम, वार्ड सात स्थित दलित बस्ती में मंगलवार रात करीब 11.30 बजे भीषण अगलगी में 15 घर जलकर राख हो गये. हादसे में तीन बकरियों की झुलस कर मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसे व्यक्ति की पहचान संजीत मांझी के पुत्र दीपक मांझी के रूप में हुई है. ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलसर ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार रात करीब 11.30 बजे सबसे पहले होरिल मांझी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटें देख बड़ी संख्या में लोग जुट गये. ग्रामीणों ने पंपिंग सेट और मोटरों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण वे आग पर काबू नहीं पा सके. अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच गया. आग को बेकाबू होता देख थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने जिला मुख्यालय को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक 15 घर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे.
शादी का सामान और वाहन भी जले
अग्निकांड में छठू मांझी, रिंकू देवी, ललिता देवी, संजीत मांझी, मरछिया देवी, ननकी मांझी, कलसिया देवी, अनर्जित मांझी, नजबून बेगम, सकीना बेगम, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद समसुद्दीन, विनोद मांझी, हीरा मांझी समेत 15 परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया. इस हादसे में मोहम्मद इशाक की बेटी की शादी के लिए खरीदे गये सभी सामान जलकर नष्ट हो गये थे. वहीं, अमीर आलम की टाटा सफारी कार भी जलकर खाक हो गयी. अगलगी की इस घटना में घर में रखे जेवर, बिस्तर, जरूरी कागजात, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया.पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं. घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी नीलेश वर्मा ने स्थानीय कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा और तत्काल राहत के लिए पीड़ित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जल्द ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
