hajipur news. जुड़ावनपुर में खाना बनाने से लगी आग में 10 घर जले

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

By Shashi Kant Kumar | November 13, 2025 9:57 PM

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चक सिंगार पंचायत में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे खाना बनाने के क्रम मे आग लगने से दस घर जल गये. अगलगी में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने घटना की जानकारी दमकल कर्मी एवं जुड़ावनपुर थाना की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. वही घटना के बाद अग्निपीडि़त परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है. वही घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय समाजसेवी विक्रम सिंह ने सीओ को घटना की जानकारी देते हुए तत्काल अग्निपीडि़त परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की. अग्नि पीड़ित परिवार के लोगों को अब खुले आसमान में जीने की चिंता सता रही है. मिली जानकारी के अनुसार चकसिंगार पंचायत मे गुरुवार दोपहर पंचानंद राय के घर में खाना बन रहा था. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. जब तक लोग आग पर काबू पाते, हवा के झोंके से आग ने पड़ोस के सुनील राय, शंभु राय, गुड्डू कुमार, जमाई राय, गौतम राय, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, जगरनाथ कुमार, प्रिंस कुमार के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. जिससे सभी घरों मे रखा चौकी, बर्तन, कपड़ा, अनाज, बक्सा, साइकिल, गेहूं चावल कुर्सी टेबल अन्य खाद्य सामग्री समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग धीरे-धीरे इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि घर से कोई सामान निकालना मुश्किल हो रहा था. घर वालों की आंख के सामने ही सब कुछ जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है