hajipur news. लू पीड़िताें के लिए सदर में 10 व प्रत्येक अनुमंडलीय अस्पताल में होंगे पांच डेडिकेटेड बेड

भीषण गर्मी और लू से निपटने के लिए डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, स्कूलों में पेयजल और ओआरएस की रहेगी उपलब्धता, प्रभातफेरी से किया जायेगा जागरूक

By Shashi Kant Kumar | April 7, 2025 10:14 PM

हाजीपुर. भीषण गर्मी, लू और संभावित सूखे के खतरे को देखते हुए वैशाली जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये. बैठक में डीएम यशपाल मीणा ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि गर्मी और लू पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में 10, अनुमंडलीय अस्पतालों में 5-5 और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो-दो डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था की जाये. इसके साथ ही दवाओं और जांच की पर्याप्त सुविधा भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में ओआरएस और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, उन्होंने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को गर्मी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने का भी आह्वान किया. बैठक में श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि ईंट भट्ठा और औद्योगिक क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से 11 बजे और फिर 3:30 बजे से 6:30 बजे तक ही कार्य कराया जाये. साथ ही, सभी कार्यस्थलों पर पेयजल, ओआरएस, शेड और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था हो.

चापाकल मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने बताया कि जिले में कुल 27,968 चापाकल हैं, जिनमें से 3,909 खराब हैं. अब तक सिर्फ 83 चापाकलों की मरम्मत हुई है, जिस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बताया गया कि फिलहाल जिले में केवल एक वाटर एटीएम और तीन टैंकर उपलब्ध हैं. सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, महुआ, महनार, लालगंज और नगर पंचायत जंदाहा व गोरौल को पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम और प्याऊ लगाने का आदेश दिया गया है. बताया गया कि सभी नगर निकायों में में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

पशुपालन और कृषि विभाग को भी सतर्क किया गया

जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गर्मी से प्रभावित मवेशियों के इलाज के लिए मेडिकल टीम गठित करें और किसानों को जागरूक करें. कृषि विभाग को संभावित सूखे की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक फसलों के लिए तैयार रहने को कहा गया.

अग्निसुरक्षा सप्ताह में दी जायेगी बचाव की जानकारी

बैठक में 14 से 20 अप्रैल तक जिले में अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाने और लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. स्काउट-गाइड, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग मिलकर जन-जागरूकता अभियान चलायेंगे. सभी अंचल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि अग्निपीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर प्लास्टिक शीट और अनुदान राशि उपलब्ध करा दी जाये.

अग्निशमन विभाग के वाहन की मरम्मत कराने का निर्देश

अग्निशमन विभाग के 26 वाहनों में से एक खराब है, जिसकी शीघ्र मरम्मत कराने तथा झुग्गी-झोपड़ी वाली बस्तियों में नियमित रूप से अग्निसुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है कि जले हुए ट्रांसफॉर्मर को तुरंत बदला जाये और शॉर्ट सर्किट की घटनाओं पर रोक लगायी जाये. लघु सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि 192 नलकूप चालू हैं और नल-जल योजना के तहत पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. तिरहुत नहर प्रमंडल द्वारा बताया गया कि बाया नदी की उड़ाही के लिए निविदा जारी की जा चुकी है और 15 दिनों में काम शुरू कर दिया जायेगा.

आइसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. परिवहन विभाग को बस स्टैंडों पर पेयजल उपलब्ध कराने और अत्यधिक गर्मी के समय सुबह और शाम में बसों का परिचालन सुनिश्चित करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है