श्रीपुर में जीन बाजार के पास सड़क हादसे में युवक घायल

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के जीन बाजार के समीप सड़क हादसे में जमुनहा गांव निवासी रूपेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 7, 2025 7:21 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के जीन बाजार के समीप सड़क हादसे में जमुनहा गांव निवासी रूपेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार वह बथुआ बाजार से हार्डवेयर का सामान खरीदकर अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान जीन बाजार के पास अचानक सड़क पार कर रहे छोटे बच्चों को बचाने के क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे रखे बेंच से टकरा गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी था. बताया गया कि घटना के समय सड़क पर भीड़ अधिक थी, जिससे वाहन नियंत्रित करने में कठिनाई हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है