नेवता करने जा रहे युवक से मारपीट, नकद व चेन लूटी

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव में नेवता करने जा रहे एक युवक के साथ मारपीट कर नकद और चेन लूटने का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 8, 2025 5:13 PM

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव में नेवता करने जा रहे एक युवक के साथ मारपीट कर नकद और चेन लूटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित गिरजानंद सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि वह सोनरपुर न्योता करने बाइक से जा रहा था, तभी गांव के पवन सिंह, पंकज सिंह और आदित्य सिंह ने रास्ते में घेरकर हमला कर दिया. आरोपितों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया और उसके पास से साढ़े 33 हजार नकद तथा सोने की चेन छीन ली. साथ ही उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है