कटेया में छठ घाट पर युवक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी टोला रामपुर स्थित छठ घाट पर छठ सिरसोप्ता की मरम्मत कराने के दौरान युवक धीरज कुमार यादव के साथ मारपीट की गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 26, 2025 7:32 PM

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी टोला रामपुर स्थित छठ घाट पर छठ सिरसोप्ता की मरम्मत कराने के दौरान युवक धीरज कुमार यादव के साथ मारपीट की गयी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि सात लोगों ने हथियार के साथ उसे पकड़कर मारपीट की. इस दौरान उसकी जेब से दो मोबाइल और गले से सोने की चेन चोरी कर ली गई. पीड़ित ने बताया कि उसके बड़े पापा के घर भी आरोपित पहुंचे और वहां रखे गहने और 20 हजार रुपये पेटी से निकाल लिये. इसके अलावा बाइक और घर के आगे का कटरेन भी तोड़ा गया. पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है