थावे में मौसी के घर से लौट रहे युवक पर चाकू से हमला, हालत नाजुक

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर शनिवार की दोपहर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By GOVIND KUMAR | November 8, 2025 6:08 PM

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर शनिवार की दोपहर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को डायल 112 की पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपनी मौसी के घर थावे से लौट रहा था. इसी दौरान बाइपास रोड के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे ही बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे खून से लथपथ हालत में देख तुरंत पुलिस को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं खास गांव निवासी सुकुट मांझी का पुत्र मनोहर कुमार बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. थावे थाना पुलिस का कहना है कि हमले की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है