मीरगंज में दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक पर टांगी से हमला, हालत गंभीर
गोपालगंज. जिले में अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
गोपालगंज. जिले में अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव के समीप की है, जहां देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने अचानक टांगी से वार कर दिया. हमला इतना तेज था कि युवक के सिर पर गहरी चोट आ गयी. घायल युवक थावे थाना के खानपुर चनावे गांव के निवासी राजा चौहान बताया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाये बदमाशों ने उसे रोककर हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल अवस्था में ग्रामीणों ने तुरंत राजा चौहान को सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. फिलहाल युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
