युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गयी जान
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी पोखरा के पास बाजार जाने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी पोखरा के पास बाजार जाने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक नगर थाने के चैनपट्टी निवासी हीरालाल मांझी के पुत्र नीरज कुमार बताये जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार सोमवार की देर शाम अपने घर चैनपट्टी से बाजार जाने के लिए निकला था. इसी दौरान बंजारी पोखरा के समीप पहले से घात लगाये बदमाशों ने उसे रोक लिया और किसी बात को लेकर विवाद के बाद चाकू से गर्दन पर वार कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि नीरज किसी से दुश्मनी नहीं रखता था. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है. आवेदन प्राप्त होते ही मामले की छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
