युवक ने सोशल मीडिया पर युवती का डाला अश्लील वीडियो, टूट गयी शादी

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती की शादी बार-बार टूटने का मामला सामने आया है.

By Sanjay Kumar Abhay | September 28, 2025 7:47 PM

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती की शादी बार-बार टूटने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने भोरे थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि गांव के ही एक युवक शैलेश चौहान ने उनकी बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर पहले उसके होने वाले पति के मोबाइल पर भेजा. इसके बाद वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अपलोड कर दिया. इस वजह से युवती की शादी टूट गयी. परिजनों ने बताया कि वर्ष 2023 में भी इसी मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बावजूद युवक वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला जारी रखे हुए है. आरोप है कि युवती से संबंध बनाने की शर्त रखकर उसने वीडियो वायरल करना बंद करने की बात कही थी. परिजनों ने बताया कि पिछले दो वर्षों में कई जगह उनकी बेटी की शादी तय होकर टूट चुकी है. जब इस संबंध में वे युवक के परिजनों से शिकायत करने गये उसने अन्य लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है