संदिग्ध परिस्थिति में बीमार युवक की इलाज के दौरान मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा कारण स्पष्ट
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतक बगहा गांव के निवासी हरेंद्र साह के पुत्र इंदरजीत कुमार बताये गये हैं. परिजनों के मुताबिक इंदरजीत गुरुवार को अचानक ठंड लगने से बीमार हो गया. उसकी हालत खराब होने पर परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लगातार इलाज के बावजूद युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर से परिवार में मातम का माहौल है. मौत के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. वहीं परिजन घटना को संदिग्ध बता रहे हैं. दूसरी ओर जादोपुर थाना पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर मामला संदिग्ध जरूर प्रतीत होता है, परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और इसके पीछे वास्तविक कारण क्या है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
