शहर के जनता सिनेमा कैप्स के पास युवक पर चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब शहर के जनता सिनेमा कैप्स के पास आपसी विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया.

By GOVIND KUMAR | November 21, 2025 5:14 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब शहर के जनता सिनेमा कैप्स के पास आपसी विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल युवक नगर थाने के दरगाह मुहल्ले के निवासी मोहम्मद इस्लाम का पुत्र साहिल आलम बताया गया है. चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोग व उसके कुछ दोस्तों की मदद से उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, साहिल किसी काम से जनता सिनेमा कैप्स के पास गया था, तभी उसका कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया. विवाद बढ़ते ही एक युवक ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. हमला सिर और पीठ के आसपास किये जाने की बात कही जा रही है, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे घटनास्थल से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने साहिल की हालत को सामान्य बताया. उसका उपचार जारी है. नगर थाने के पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी के अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है