राहुल गांधी को दरभंगा में रोकने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने फूंका डिप्टी सीएम का पुतला

गोपालगंज: रविवार को छात्र एवं युवा शक्ति के द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | May 18, 2025 7:22 PM

गोपालगंज: रविवार को छात्र एवं युवा शक्ति के द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. दरभंगा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करने तथा दलित और अति पिछड़ा हॉस्टल के छात्रों से मिलने से रोकने के खिलाफ कांग्रेस समर्थित सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन गोपालगंज जिला मुख्यालय के मौनिया चौक पर किया गया. झूठे मुकदमे के बाद लो टू का नारा लगाया गया. इसका नेतृत्व जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया. इस अवसर पर राकेश कुमार, महिला अध्यक्ष प्रमिला गिरि, अजय कुशवाहा, अनिल बागी, भानु, पिंटू यादव, नजीर हुसैन, अरशद अली, सोनू भाई, सरफुद्दीन अहमद, वशिष्ठ सिंह, रवि कुमार ओझा, सुनील सिंह, मनीष कुमार, मुन्ना तिवारी, मुकेश कुमार, बादल कुमार, मनदीप कुमार, रंजन कुमार, दीपक कुमार शर्मा, कुमार त्यागी तथा छात्र युवा शक्ति के सभी लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है