आज से नहीं चलेगी श्रमिक स्पेशन ट्रेन, बसों से भेजे जायेंगे प्रवासी

प्रवासी मजदूरों को लेकर खुलने वाली चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सोमवार से बंद हो जायेगा. ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का आदेश राज्य परिवहन आयुक्त ने दिया है.

By Prabhat Khabar | June 1, 2020 12:28 AM

कुचायकोट : प्रवासी मजदूरों को लेकर खुलने वाली चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सोमवार से बंद हो जायेगा. ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का आदेश राज्य परिवहन आयुक्त ने दिया है. ट्रेनों को बंद करने का निर्णय दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या में कमी आने के बाद दिया गया है.

गौरतलब है कि यूपी सीमा से जिले में बड़ी तादाद मे आने वाले सूबे के विभिन्न जिलों के मजदूरों को पहुंचाने के लिये जलालपुर और गोपालगंज स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही थी. विगत तीन दिनों से आने वाले श्रमिकों की संख्या में लगातार कमी आयी है. रविवार को जलालपुर स्टेशन से महज तीन ट्रेनें ही खुली, जिससे जाने वाले मजदूरों की संख्या काफी कम रही.जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को जलालपुर से सहरसा के लिये खुलने वाली दो ट्रेन से 821 श्रमिक और कटिहार जाने वाली ट्रेन से 205 श्रमिक ही गये.

मुख्य बातें : 

  • आज से नहीं चलेगी श्रमिक स्पेशन ट्रेन, बसों से भेजे जायेंगे प्रवासी

  • परिवहन विभाग के आयुक्त ने की चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन बंद करने की अनुशंसा

  • दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की संख्या कम होने के बाद परिवहन आयुक्त ने दिया आदेश

  • रविवार को तीन ट्रेन से भेजे गये महज 1026 प्रवासी मजदूर

  • 14 बस से 560 प्रवासी भेजे गये

  • परिवहन विभाग ने अपनी बसों से मई माह में 1.13 लाख प्रवासी श्रमिकों को भेजा

आने वाले मजदूरों की संख्या में लगातार कमी आने के बाद राज्य परिवहन आयुक्त ने चार ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया है. ऐसे में जिले से सीवान, छपरा, हाजीपुर, दानापुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नवगछिया, सहरसा, सुपौल और कटिहार आदि स्टेशनों के लिये मजदूरों को भेजने हेतु ट्रेन सेवा अब नहीं होगी. राज्य सरकार की ओर से ट्रेनों के यात्रियों का किराया वहन किया जा रहा था.

560 श्रमिक बसों से भेजे गये गृह जिला जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि रविवार को 14 बस चलायी गयी. जिसमें विभिन्न जिलों के 560 श्रमिकों को भेजा गया. यूपी-बिहार की सीमा बलथरी चेक पोस्ट पर कम संख्या में प्रवासियों के पहुंचने के कारण बसों की संख्या भी घटा दी गयी है. उन्होंने बताया कि मई में बस से एक लाख 12 हजार 960 श्रमिकों को भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version