थावे में मारपीट में महिला घायल, चार लोगों पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
थावे. थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसको लेकर थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की गयी है.
थावे. थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसको लेकर थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की गयी है. घायल महिला गोनियार गांव की शीला देवी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार को अपने घर पर ईंट निकाल रही थी. उसी दौरान गांव के ही नरेश राम सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर डायल 112 गाड़ी पहुंची और इलाज के लिए थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे ले गयी, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसको लेकर पीड़ित महिला ने गांव के ही नरेश राम, शुभम राम, सत्यम राम और मुन्ना प्रसाद पर थाने में नामजद प्राथमिकी करायी है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते प्राथमिकी आरोपित सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया. मौके पर एसआइ सरिता कुमारी आदि पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
