लोहिजरा बाजार के पास ट्रक की चपेट में आने से महिला घायल, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज. जिले के सिघवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा बाजार के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By GOVIND KUMAR | November 24, 2025 5:27 PM

गोपालगंज. जिले के सिघवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा बाजार के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. घायल महिला की पहचान सिघवलिया थाना क्षेत्र के सुपवली गांव के निवासी हरेंद्र कुमार पटेल की पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है. हादसे के दौरान महिला सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व चालक की तलाश में जुट गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोहिजरा बाजार के पास वाहनों की तेज रफ्तार और अव्यवस्थित यातायात के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है