महुअवां गांव में महिला से मारपीट कर सोने के गहने छीने, प्राथमिकी

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के महुअवां गांव में घर में अकेली रह रही एक महिला के साथ मारपीट व छिनतई की घटना सामने आयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 18, 2025 6:15 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के महुअवां गांव में घर में अकेली रह रही एक महिला के साथ मारपीट व छिनतई की घटना सामने आयी है. बताया जाता है कि शगुफ्ता परवीन अपने दरवाजे पर बैठी थीं. आरोप है कि गांव के इफ्तेखार अली ने गलत नीयत से गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसका विरोध करने पर उसने उनकी पिटाई कर दी और गले की सोने की चेन व कान की बाली छीन ली. घायल महिला का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया. पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है