मजदूरी का पैसा मांगने पर वार्ड पार्षद के बेटे ने बुजुर्ग पर किया चाकू से हमला

गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव में सोमवार को मजदूरी का पैसा मांगना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया.

By GOVIND KUMAR | August 26, 2025 6:14 PM

गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव में सोमवार को मजदूरी का पैसा मांगना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया. बकाया मजदूरी की मांग को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद के बेटे मनु यादव ने वृद्ध हीरा लाल साह पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में हीरा लाल साह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार मजदूरी के बकाया पैसों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी. इसी दौरान मनु यादव ने अपने पिता राजबलम यादव के साथ मिलकर हीरा लाल साह पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मांझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा. घटना से तनाव का माहौल है. पीड़ित के परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है