अलग-अलग तरीकों से वोटरों को किया जा रहा जागरूक
पंचदेवरी. कभी सुबह की प्रभातफेरी, तो कभी दिन की रैली.... कभी जमीन पर बनी रंगोली, तो कभी हाथों में रचायी गयी मेहंदी.... कभी महिलाओं के लोकगीत तो कभी छात्रों के लिखे गये पत्र... सब ओर से एक ही संदेश आ रहे हैं कि मतदान जरूरी है.
पंचदेवरी. कभी सुबह की प्रभातफेरी, तो कभी दिन की रैली…. कभी जमीन पर बनी रंगोली, तो कभी हाथों में रचायी गयी मेहंदी…. कभी महिलाओं के लोकगीत तो कभी छात्रों के लिखे गये पत्र… सब ओर से एक ही संदेश आ रहे हैं कि मतदान जरूरी है. इस बार छह नवंबर को मतदान जरूर करें. स्वीप कोषांग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाया जा रहा है. अलग-अलग विभागों के द्वारा अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड में महादेव जीविका समूह से जुड़ी दो दर्जन से अधिक महिलाएं इकट्ठा हुईं और मनमोहक रंगोली बनायी. रंगोली में मतदाता जागरूकता के स्लोगन तथा मतदाता की तिथि 6 नवंबर को दर्शाया. इसके बाद हाथों पर मेहंदी रचाई और मेहंदी से छह नवंबर को लिखा. अंत में सभी महिलाओं ने मतदान का संकल्प लिया और कहा कि हम जागरूक महिला बन कर सबसे पहले मतदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
