कोइसा खुर्द में स्वीप अभियान के तहत चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

By GOVIND KUMAR | October 23, 2025 5:27 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को निर्धारित कैलेंडर के तहत चुनाव पाठशाला एवं हर घर दस्तक अभियान आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के कूईसा खुर्द गांव में विशेष जागरूकता सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम का आयोजन अनारकली जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की. इस अवसर पर वक्ताओं ने महिलाओं को मतदान के महत्व, मताधिकार के उपयोग और लोकतंत्र में प्रत्येक वोट की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महिलाओं की भागीदारी अहम है, इसलिए हर पात्र मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने मतदान का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि वे आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में हर हाल में मतदान करेंगी और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है