आठवां वेतन पुनरीक्षण के लाभ से पूर्व के पेंशनर को वंचित करने के खिलाफ उठायी आवाज

शहर के आंबेडकर चौक के समीप मंगलवार को पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 22, 2025 7:05 PM

गोपालगंज. शहर के आंबेडकर चौक के समीप मंगलवार को पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह महामंत्री रामेश्वर सिंह ने किया. जिला मंत्री रामायण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पारित वित्त विधेयक में आठवां वेतन पुनरीक्षण के लाभ से पूर्व के पेंशनर को वंचित किये जाने से संपूर्ण देश के पेंशनरों में भारी आक्रोश व्याप्त है. यह सातवां वेतन पुनरीक्षण आयोग की भावना और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के प्रतिकूल और पेंशनर में विच्छेद पैदा करने की कार्रवाई है, जो घोर आपत्तिजनक है. सेवानिवृत्त कर्मी समाज के वरिष्ठ नागरिक हैं और पेंशन उनका मौलिक अधिकार है. अध्यक्ष ने बताया कि धरना-प्रदर्शन अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर किया गया. पूर्व के पेंशनर्स को आठवां वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने संबंधित लोकसभा में पारित किये गये वित्त विधेयक के विरोध में धरना-प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम पत्र को जिलाधिकारी को सौंपा गया. धरना में राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, राजमंगल सिंह, रंजीत राय, सहायक जिला मंत्री चंद्रकेतु सिंह, वीरेंद्र राय लाल, दीप नारायण राय, सुशीला सिंह, निर्मला गुप्ता, सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्रीकृष्णा सिंह, सगीर आलम सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है