अभाविप के तीन दिवसीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे सम्राट चौधरी

हथुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें प्रांत अधिवेशन में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शिरकत करेंगे.

By ASHOK MISHRA | December 28, 2025 5:08 PM

हथुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें प्रांत अधिवेशन में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शिरकत करेंगे. तीन से पांच जनवरी तक आयोजित होने वाले इस अधिवेशन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री करेंगे. वहीं विशेष उपस्थिति अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डा विरेन्द्र सिंह सोलंकी तथा जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डा पीके वाजपेयी की रहेगी. कार्यक्रम जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम में आयोजित होगी. इसको लेकर अभाविप के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये है. गोपेश्वर कॉलेज के प्रो डा विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है