मानदेय वृद्धि व सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर ग्राम कचहरी सचिवों की आवाज बुलंद

गोपालगंज. बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ ने ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में वृद्धि और सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 6, 2026 6:50 PM

गोपालगंज. बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ ने ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में वृद्धि और सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है. इस क्रम गोपालगंज दौरे पर आये विभागीय मंत्री को संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बैठा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप मांगों को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कार्यरत ग्राम कचहरी सचिव पिछले 18 वर्षों से ग्राम कचहरियों के सुचारु संचालन में निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इतने लंबे समय से सेवा देने के बावजूद ग्राम कचहरी सचिवों को बेहद कम मानदेय पर कार्य करना पड़ रहा है. वर्तमान महंगाई के दौर में इस मानदेय से परिवार का भरण-पोषण करना, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करना काफी कठिन हो गया है. वहीं, अन्य विभागों और संवर्गों के कर्मियों का मानदेय 30 से 40 हजार रुपये तक बढ़ाया गया है, लेकिन ग्राम कचहरी सचिवों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. वर्ष 2015 में ग्राम कचहरी सचिवों की सेवा स्थायीकरण के लिए एक समिति का गठन किया गया था, लेकिन अब तक उसकी अनुशंसाओं को लागू नहीं किया गया है. संघ का कहना है कि इससे कर्मचारियों में निराशा बढ़ रही है. संघ ने मांग की कि ग्राम कचहरी सचिवों की सेवा को अविलंब स्थायी किया जाये और मानदेय में न्यायसंगत वृद्धि की जाये, ताकि वे और अधिक मनोयोग से जनसेवा कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है