gopalganj news : 13 की रात से थावे के लिए डायवर्ट होगा वाहनों का परिचालन
election news : मतगणना की तैयारी पूरी, थावे डायट स्थित मतगणना केंद्र में थ्री लेयर जांच के बाद कर्मियों की होगी इंट्रीतुरकहां से ही ड्रॉप गेट लगाकर वाहनों के जाने पर लगा दिया जायेगा प्रतिबंधमतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अलर्टचुनाव परिणाम घोषित होने के बाद रात के आठ बजे तक एनएच-531 पर रहेगी रोक
गोपालगंज. थावे के डायट में मतगणना की तैयारी में प्रशासन जुटा है. मतगणना के एक दिन पूर्व ही थावे जाने वाली एनएच-531 के परिचालन को डायवर्ट कर दिया जायेगा.
रूट डायवर्ट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ एसडीओ अनिल कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. चुनाव परिणाम आने के बाद रात आठ बजे तक रूट डायवर्ट जारी रहेगा. शहर के तुरकाहां में ही ड्रॉप गेट लगाकर वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दिया जायेगा. वहीं, थावे मंदिर के समीप ड्रॉप गेट लगाकर उधर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया जायेगा. थावे जाने वालों को बसडीला, सुंदरपट्टी होकर थावे जाने का रास्ता दिया जायेगा. थावे से उसी रूट से बसडीला एनएच पर आ सकेंगे. वैसे ड्रॉप गेट सेमरा, चौराव, थावे बाजार, थावे से लकड़ी जाने वाली सड़क को भी सील कर दिया जायेगा. एनएच पर सिर्फ मतगणना से जुडे लोगों के ही वाहनों के प्रवेश की छूट होगी. बाकी लोगों को डायवर्ट रूट से ही जाना होगा.सुबह चार बजे कर्मियों को करना होगा योगदान, नौ बजे आयेगा पहला रूझान : डीएम
बिहार विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद 14 नवंबर को होनेवाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. थावे स्थित डायट भवन के मतगणना केंद्र पर चुनाव कर्मियों को 14 नवंबर की सुबह चार बजे तक पहुंचना अनिवार्य किया गया है. चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर की मौजूदगी में रेंडमाइजेशन होगा. किस विधानसभा में किस टेबल पर कौन से कर्मी जायेंगे, यह रेंडमाइजेंशन से ही तय होगा. उसके बाद सुबह सात बजे तक मतगणना कर्मी अपना स्थान ग्रहण करेंगे, उसके बाद आठ बजे वज्रगृह खुल जायेगा. वज्रगृह खुलने से आधा घंटे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे. सुबह आठ बजे से सबसे पोस्टल बैलेट की गणना होगी. पोस्टल बैलेट का मतगणना कक्ष और वज्रगृह भी अलग है.प्रवेश करनेवालों की मेटल डिटेक्टर से होगी जांच
मतगणना की रिपोर्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होगी और मतगणना स्थल पर बड़े-बड़े एलइडी स्क्रिन पर आंकड़े भी दिखाये जायेंगे और लाडस्पीकर से गणना की राउंड वार रिपोर्ट बतायी जायेगी. वहीं, चुनाव कर्मियों के सुबह चार बजे पहुंचने के बाद उन्हें मतगणना खत्म होने के बाद ही बाहर निकलना होगा. एक-एक लोगों को थ्री लेयर जांच से गुजरना होगा.मतगणना केंद्र पर नाश्ता से लेकर भोजन तक का इंतजाम
चुनाव आयोग की ओर से मतगणनाकर्मियों के लिए चाय से लेकर नाश्ता, पानी और भोजन का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. वहीं, मतगणना केंद्र के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
