महिला कॉलेज में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने पर श्रद्धा और उत्साह का माहौल
गोपालगंज. शहर के महेंद्र महिला कॉलेज में शुक्रवार को वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया.
गोपालगंज. शहर के महेंद्र महिला कॉलेज में शुक्रवार को वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ रुखसाना खातून ने की. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पिंकी कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. छात्राओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक सम्मान की भावना को साकार रूप दिया. गीत के सुरों ने पूरे परिसर को एकता, उत्साह और गौरव के वातावरण से भर दिया. प्राचार्या डॉ रुखसाना खातून ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय आत्मा, स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना का प्रतीक है. छात्राओं को राष्ट्रहित, अनुशासन और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए सदैव सजग रहने का संदेश भी दिया. प्राध्यापकों ने बताया कि कार्यक्रम से छात्राओं में देशभक्ति की चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करेगा. इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
