उचकागांव में अज्ञात वाहन और बाइक में टक्कर, दो दोस्त गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये.
गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. घायलों में विशंभरपुर थाने के रामपुर मुकुंद के निवासी इंदरजीत साह के पुत्र लक्की कुमार और चंद्रकिशोर प्रसाद के पुत्र रूपम कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक बाइक से किसी काम से निकले थे कि उचकागांव के समीप अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है और उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
