प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के कार्यों में देरी व शोषण के खिलाफ उठायी आवाज
गोपालगंज. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को संघ भवन में जिलाध्यक्ष लालदीप नारायण राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
गोपालगंज. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को संघ भवन में जिलाध्यक्ष लालदीप नारायण राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीइओ से मुलाकात कर शिक्षकों से जुड़े कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी की समस्या से अवगत करायेगा. संघ का आरोप है कि डीइओ कार्यालय के कुछ सहायक जानबूझकर फाइलों में विलंब कर शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं. बैठक में मांग की यी कि इस तरह की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगायी जाये. साथ ही विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, अंतरवेतन राशि, मातृत्व अवकाश और रूग्णावकाश अवधि के बकाया वेतन का भुगतान यथाशीघ्र किया जाये. संघ ने चेतावनी दी कि यदि जिला शिक्षा पदाधिकारी शीघ्र कार्रवाई नहीं करते हैं, तो प्राथमिक शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा. बैठक में जिला प्रधान सचिव छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, वीरेश्वर सिंह, हीरालाल चौधरी, शंकर महतो, रामबाबू गुप्ता, विश्वरंजन स्वरूप पाठक, मनोज कुमार त्रिपाठी, रोशन कुमार, सुशीला सिंह, सुमित मिश्रा, नीलम पाठक, जितेंद्र प्रसाद, दुजेशानंद सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
