gopalganj news : बरौली में शौचालय के टंकी सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

gopalganj news : चैनपुर गांव में टंकी में गिरने के कारण मजदूरों की गयी जानमृतक धर्म परसा गांव के रहने वाले, सूचना मिलते ही पहुंची बरौली पुलिसजेसीबी मंगाकर लोगों ने निकलवाया शव, मकान छोड़ कर भाग निकले परिजन

By SHAILESH KUMAR | November 10, 2025 8:18 PM

बरौली. बरौली थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शौचालय की सफाई करने के दौरान टंकी में एक मजदूर के गिरने व उसे बचाने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने बदरदेह के मुखिया को सूचना दी.

मौके पर ग्रामीणों ने दोनों मजदूरों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, उनको बचाया नहीं जा सका. इतने में पुलिस को सूचना मिली, तो थानेदार पुलिस बल के साथ पहुंच गयी. तत्काल जेसीबी मंगाकर शव को निकाला गया. टंकी में पानी व गैस भरे होने से मौत की बात सामने आयी है. उधर, परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चैनपुर गांव के अमित चौहान के घर के शौचालय की टंकी की सफाई करने के लिए सोमवार की शाम 4:30 बजे धर्मपरसा गांव के रहने वाले संदीप बांसफोर (30 वर्ष) व मुकेश बांसफोर (23 वर्ष) अन्य मजदूरों के साथ शॉकिंग मशीन लेकर पहुंचे. सफाई के दौरान शाम छह बजे मुकेश बांसफोर का पैर फिसलने से टंकी में गिर गया. उसे देख संदीप बांसफोर बचाने के क्रम में टंकी में चला गया. दोनों की मौत हो गयी. मौजूद अन्य मजदूरों के हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़े. बचाने की कोशिश की. शाम सात बजे बरौली के थानेदार अणिमा राणा के पहुंचने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. जांच के दौरान मकान मालिक अमित चौहान की तलाश शुरू हो गयी है.

छह माह पहले हुई थी मुकेश की शादी, परिजनों में मचा कोहराम

बरौली. बतरदेह पंचायत के चैनपुर गांव में सफाई के दौरान शौचालय की टंकी में डूबकर मुकेश की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. मुकेश की शादी सिर्फ छह माह पहले ही हुई थी. घटना की खबर जैसे ही मांझा थाने के धर्मपरसा स्थित उसके पैतृक गांव में पहुंची, घर में चीख-पुकार मच गयी. पत्नी रो-रोकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. परिजन उसे संभाल भी नहीं पा रहे थे. गांव के लोगों ने बताया कि शादी के बाद मुकेश ने अपने सपनों का घर बसाने की शुरुआत ही की थी, लेकिन इतनी कम उम्र में यूं अचानक सब कुछ खत्म हो जाना किसी के लिए भी स्वीकार कर पाना मुश्किल है.

संदीप व मुकेश की दोस्ती ऐसी कि मौत भी ले गयी साथ

मांझा थाने के धर्मपरसा गांव के दो दोस्त संदीप और मुकेश ने सचमुच ””””एक साथ जीने-मरने”””” की कसम पूरी कर दी. दोनों की वर्षों पुरानी दोस्ती पूरे इलाके में मिसाल थी. जिस घर में शौचालय की टंकी की सफाई करनी होती, लोग इन्हीं का नाम लेते. दोनों मिलकर मेहनत से काम करते और हर घर से शाबासी पाते. सोमवार को बरौली के चैनपुर गांव में हुई दुर्घटना में दोनों की एक साथ हुई मौत ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है