जादोपुर में वाहन जांच के दौरान 25 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाना क्षेत्र के बराईपट्टी गांव के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाना क्षेत्र के बराईपट्टी गांव के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके पास से 25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी, जबकि तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें शराब छिपाकर ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार दोनों तस्कर पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघम्बरपुर गांव के निवासी हैं. इनमें एक की पहचान जमींदारी यादव के पुत्र बसंत यादव, जबकि दूसरा उसका साथी प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसके बावजूद शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
