नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपनीप्रतिभा दिखायेंगे जिले के दो खिलाड़ी
गोपालगंज. जिले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी आठवीं नेशनल कैडेट क्योरगी एंड पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
गोपालगंज. जिले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी आठवीं नेशनल कैडेट क्योरगी एंड पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. जालंधर स्थित पीएपी स्टेडियम में 21 से 23 नवंबर तक होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आंजनेय पटेल (45-49 किलो) और सामंत तिवारी (53-57 किलो) महत्वपूर्ण वर्गों में चुनौती पेश करेंगे. आंजनेय पटेल शहर के वार्ड 27 के निवासी और केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, पटना में कक्षा आठवीं के छात्र हैं. उनकी ट्रेनिंग गोपालगंज स्थित द चैंपियंस एकेडमी में कोच सुमित कुमार शर्मा के निर्देशन में हो रही है. वहीं बरौली के फतेहपुर वार्ड 14 के सामंत तिवारी सकलदेव मन्नू मिश्र हाइ स्कूल, पिड़रा के छात्र हैं और द ताइक्वांडो एंड फिजिकल एकेडमी, बरौली में कोच दिलीप कुमार से प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव कमल कुमार पटेल ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रेमसागर यादव, कोषाध्यक्ष विद्यासागर प्रसाद, मुख्य कोच विनीत कुमार शर्मा सहित सभी प्रशिक्षकों व नन्हे खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
