सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आये जीजा और साला, एक की मौत, दूसरा घायल
गोपालगंज. बैकुंठपुर थाने के मड़वा गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोपालगंज. बैकुंठपुर थाने के मड़वा गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस समय हुई जब दोनों सड़क पार कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. मृतक सीवान जिले के बसंतपुर थाने के मठिया गांव के निवासी स्तन महतो के पुत्र लाल बहादुर महतो बताये गये. वहीं दूसरा घायल युवक बैकुंठपुर थाने के मड़वा गांव के निवास मदन महतो के पुत्र संतोष महतो बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार दोनों रिश्ते में जीजा व साला थे. जानकारी के अनुसार, सड़क पार करने के दौरान ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में लाल बहादुर महतो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि संतोष महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. हादसे के बाद पूरे परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया . पुलिस ने लोगों से सड़क पार करते समय सतर्क रहने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण रखने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
