मीरगंज में चोरी का विरोध करने पर दो लोगों को रॉड से पीटा, दोनों घायल

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खरगी गांव में चोरी का विरोध करने पर चोरों ने दो लोगों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया.

By GOVIND KUMAR | November 8, 2025 7:11 PM

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खरगी गांव में चोरी का विरोध करने पर चोरों ने दो लोगों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जाती है. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. घायल की पहचान खरगी गांव के निवासी कृपा सागर और बसंत कुमार सागर के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि देर रात कुछ चोर गांव के एक विद्यालय में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान कृपा सागर और बसंत कुमार सागर ने उन्हें देखकर शोर मचाया. इस पर चोरों ने रॉड से दोनों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सामान बरामद किया है और चोरों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है