मीरगंज के दो मेडिकल छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक

चकागांव. मीरगंज शहर के नरैनिया गांव सहित क्षेत्र के दो प्रतिभाशाली युवाओं ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 23, 2025 5:08 PM

उचकागांव. मीरगंज शहर के नरैनिया गांव सहित क्षेत्र के दो प्रतिभाशाली युवाओं ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है. दोनों ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया है. पहली उपलब्धि नरैनिया गांव के डॉ आशुतोष कुमार ने हासिल की है. उन्होंने तीर्थंकर महावीर मेडिकल यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से एमडी (पल्मोनरी मेडिसिन) फर्स्ट क्लास में उत्तीर्ण करते हुए विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पल्मोनरी मेडिसिन जैसे चुनौतीपूर्ण विषय में शीर्ष रैंक लाना उनकी मेहनत और अनुशासन का प्रमाण माना जा रहा है. परिवार और ग्रामीणों ने उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है. वहीं, जिले की होनहार छात्रा डॉ रमाप्रिया ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा (बिहार) से एमबीबीएस सफलतापूर्वक पूरा कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है. नवंबर 2025 में पासआउट हुईं डॉ रमाप्रिया की मेहनत और लग्न की सराहना उनके शिक्षकों ने भी की है. दोनों युवा डॉक्टरों की इस उपलब्धि से परिवारों में खुशी और क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे प्रतिभावान युवा समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं और अगली पीढ़ी में चिकित्सा शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है