बिहार-यूपी के दो शराब तस्कर गिरफ्तार, दो पिकअप से 1,799 लीटर शराब हुई बरामद
गोपालगंज. जिले में उत्पाद विभाग ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है.
गोपालगंज. जिले में उत्पाद विभाग ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 1,799 लीटर शराब के साथ दो पिकअप वाहन जब्त किये तथा दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहली कार्रवाई कुचायकोट थाने के सासामुसा के समीप की गयी, जहां विभागीय टीम ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप से 1,343 लीटर देसी शराब बरामद की. मौके से वाहन चालक और तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मैनेजर गुप्ता के पुत्र धनु कुमार के रूप में हुई. उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई कुचायकोट थाने के सिरिसिया ढाले के पास की गयी, जहां टीम ने 456 लीटर विदेशी शराब से भरा एक पिकअप जब्त किया. इस मामले में यूपी के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के लखीमपुर गांव निवासी रामायण पटेल के पुत्र दीपक पटेल को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को लागू कराने के लिए विभाग लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
