पांच दिनों में दो आभूषण व्यवसायियों के साथ लूट, सर्राफा मंडल ने जताया विरोध

गोपालगंज. सोमवार को बरौली थानाध्यक्ष से मिलकर सर्राफा मंडल के प्रतिनिधियों ने बीते दिनों हुई दो लूट की घटनाओं को लेकर एतराज जताया.

By Sanjay Kumar Abhay | May 26, 2025 6:24 PM

गोपालगंज. सोमवार को बरौली थानाध्यक्ष से मिलकर सर्राफा मंडल के प्रतिनिधियों ने बीते दिनों हुई दो लूट की घटनाओं को लेकर एतराज जताया. पहली घटना 21 मई को देवापुर में हुई, जहां आभूषण व्यवसायी दिनेश सोनी से हथियार के बल पर जेवरात से भरा बैग लूट लिया गया. दूसरी घटना 25 मई को सरफरा के कुंभनाथ सोनी के साथ हुई, जहां उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की से जेवर चोरी कर लिये गये. इस बैठक का नेतृत्व गोपालगंज सर्राफा मंडल अध्यक्ष देवकुमार अधिवक्ता ने किया, जबकि उनके साथ स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ पप्पू भी मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि दोनों मामलों में शामिल अपराधियों की पहचान लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लूटी गयी संपत्ति बरामद कर ली जायेगी. इस अवसर पर जिला स्वर्णकार संघ के सदस्य राकेश, राजेश, संतोष, धर्मेंद्र, दिनेश, कुंभनाथ, प्रभुनाथ और संघ के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी उमेश भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है