मकसूदपुर में दो झोपड़ियों में लगी आग, सात पशुओं की गयी जान

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में सोमवार को अचानक लगी आग से एक ही परिवार की दो झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 17, 2025 7:29 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में सोमवार को अचानक लगी आग से एक ही परिवार की दो झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं. आग की लपटों में झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, खटिया, दो साइकिल सहित हजारों रुपये मूल्य का सामान नष्ट हो गया. वहीं, घटना के दौरान सात मवेशियों की झुलस कर मौत हो गयी. अचानक आग लगने पर परिवार के सदस्य भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की. वहीं सीओ विकेश कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी क्षति का आकलन कर रहे हैं. समाचार भेजे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है