चैनपट्टी में पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों पर चाकू से हमला, दोनों की हालत नाजुक
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया गया.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में चैनपट्टी के निवासी राम इकबाल प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार और उसके भाई विशाल कुमार बताये गये हैं. बताया जाता है कि दोनों भाई शुक्रवार की शाम को किसी काम से बसडीला बाजार गये थे. इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
