शहर से दो बाइकों की चोरी, प्राथमिकियां दर्ज

गोपालगंज. शहर में वाहन चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. अलग-अलग स्थानों से दो बाइकों की चोरी होने के मामले नगर थाना में दर्ज किये गये हैं.

By GOVIND KUMAR | November 26, 2025 6:54 PM

गोपालगंज. शहर में वाहन चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. अलग-अलग स्थानों से दो बाइकों की चोरी होने के मामले नगर थाना में दर्ज किये गये हैं. पहला मामला राजेंद्र नगर के रहने वाले प्रवीण कुमार का है. वे अपनी बाइक लेकर गोपालगंज कोर्ट में काम से आये थे. उन्होंने अपनी बाइक अंबेडकर चौक के पास खड़ी की और अधिवक्ता से मिलने चले गये. लगभग आधा घंटा बाद लौटने पर उनकी बाइक वहां से गायब मिली. काफी तलाश के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला, तो उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करायी. दूसरी घटना मांझा थाना क्षेत्र के बाजार निवासी शमशुल आलम के साथ हुई. वे इलाज कराने के लिए अपनी बाइक लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. बाइक को इमरजेंसी वार्ड के पास बने पार्किंग में खड़ा किया. इलाज करवाने के बाद जब लौटे, तब तक उनकी बाइक भी गायब हो चुकी थी. उन्होंने भी नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया. दोनों आवेदन मिलने पर नगर थाना पुलिस ने कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है