गोपालगंज कचहरी रोड से दो बाइकों की चोरी
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड से लगातार दूसरे दिन बाइक चोरी की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड से लगातार दूसरे दिन बाइक चोरी की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार, कटेया थाना क्षेत्र के बाजार निवासी रमेश कुमार सोमवार को केस की पैरवी करने कोर्ट आये थे. वे अपनी बाइक कचहरी रोड पर खड़ी कर अधिवक्ता से मिलने चले गये. कुछ देर बाद लौटने पर बाइक गायब मिली. इसी तरह मंगलवार को सिधवलिया थाना क्षेत्र के प्रदीप भगत भी केस की पैरवी करने कोर्ट आये थे. उन्होंने मौनिया चौक के समीप कचहरी रोड पर बाइक खड़ी की थी, लेकिन लौटने पर वह भी चोरी हो चुकी थी. दोनों पीड़ितों ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. लगातार हो रही चोरी से वाहन मालिकों में दहशत है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
