शहर से विभिन्न स्थानों से दो बाइक की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

गोपालगंज. शहर में अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है.

By GOVIND KUMAR | October 8, 2025 6:54 PM

गोपालगंज. शहर में अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर की है, जहां के रहने वाले रमेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी बाइक उनके पड़ोसी मांगकर शहर में सामान लेने गये थे. वे बाइक को घोष मोड़ के पास खड़ा कर दवा लेने के लिए अंदर गये, लेकिन लौटने पर बाइक गायब मिली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी घटना कटिया थाना क्षेत्र की है. यहां बाजार निवासी संदीप कुमार सागर अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने आये थे. उन्होंने अपनी बाइक अस्पताल परिसर में खड़ी की थी, लेकिन कुछ देर बाद लौटने पर वह वहां से गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है