हरखौली के पास चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
मीरगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ दो शातीर बाइक चाेरों को अरेस्ट कर लिया.
उचकागांव. मीरगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ दो शातिर बाइक चाेरों को अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार दोनों चोरों की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के मानबोध परसौनी गांव निवासी संदीप यादव तथा जमसड़ गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है. दोनों पूर्व में भी चोरी की बाइक के साथ जेल जा चुके हैं. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम हरखौली के समीप वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे. जांच के दौरान बाइक सवारों के पास कोई कागजात नहीं था, वहीं उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों बाइक सवारों की जांच-पड़ताल शुरू की. जब उनके आपराधिक इतिहास की जांच की गयी, तो मामला सामने आया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दोनों बाइक चोरों को अरेस्ट किया गया है. पूछताछ में उनके द्वारा कई लोगों के नाम भी बताये गये हैं. इसकी जांच की जा रही है. उनको संरक्षण देने वालों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस को बाइक चोरी गैंग के रैकेट का इनपुट मिला है. इसकी पड़ताल चल रही है. जल्दी ही बड़ा खुलासा होने के आसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
