Gopalganj News : जिले के सभी मतदान केंद्रों पर दिया गया लाइव वेबकास्टिंग कराने का प्रशिक्षण

सीबीएसइ स्कूल बसडिला, एमएम उर्दू तुरकहा और डीएवी थावे में तीन प्रशिक्षण स्थलों पर दो शिफों में मतदानकार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 24, 2025 7:36 PM

गोपालगंज. सीबीएसइ स्कूल बसडिला, एमएम उर्दू तुरकहा और डीएवी थावे में तीन प्रशिक्षण स्थलों पर दो शिफों में मतदानकार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से शुक्रवार को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी कार्मिकों को उनके दायित्वों, मतदान प्रक्रिया और इवीएम संचालन के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान करनी थी, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की त्रुटि न हो और मतदान कार्य पूर्ण निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके. प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन प्रमुख केंद्रों का चयन किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाये. मतदाताओं से शालीन व्यवहार करें और किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र पर मतदाता की गोपनीयता भंग न होने दें. उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करायी जायेगी. ऐसे में जरूरी है कि एक दिन पूर्व सभी मतदानकर्मी मतदान केंद्र पर पहुंच कर आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र का सीटिंग प्लान और वेबकास्टिंग का उचित प्रबंधन सुनिश्चित कर लें. इसके अलावा, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक सपोर्ट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के साथ ही गोपालगंज जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि चुनाव से पूर्व सभी कर्मियों को आवश्यक सामग्री, दिशा निर्देश और प्रशिक्षण समय पर प्रदान कर दिये जायेंगे, ताकि मतदान दिवस पर कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.

मतदान के दौरान मॉकपोल का समझा

सदर प्रखंड के बसडीला स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल में बनाया गया, जहां पीआरओ 143, पी1-143, पी2-143 और पी3-143 को प्रशिक्षण दिया गया. इस केंद्र पर प्रशिक्षकों द्वारा मतदान केंद्र की स्थापना, मतदाता सूची का उपयोग, मॉक पोल की प्रक्रिया तथा मतदान समाप्ति के बाद इवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित रखने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी.

दिव्यांग मतदाताओं की सहायता पर विशेष फोकस

तुरकहां के एमएम उर्दू हाइस्कूल में स्थापित किया गया, जहां पीआरओ 154, पी1-154, पी2-154 और पी 3-154 के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों पर विशेष बल दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान, महिला मतदाताओं की सुविधा, दिव्यांग मतदाताओं की सहायता और विभिन्न प्रपत्रों को सही सही भरने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए

प्रशिक्षण सामग्री विभिन्न टीवी सेट से दिखायी गयी

थावे के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ, जहां पीआरओ 180, पी1-180, पी2-180 और पी 3-180 के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. यहां प्रशिक्षकों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के सही उपयोग की विस्तृत जानकारी दी. मतदान के दौरान संभावित तकनीकी समस्याओं के समाधान और मशीन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. सभी तीनों प्रशिक्षण केंद्र पर डमी मतदान केंद्र के माध्यम से इवीएम वीवीपीएटी का हैंडसन भी कराया गया. साथ ही चुनाव आयोग द्वारा मतदानकर्मियों के लिए प्रशिक्षण सामग्री का विभिन्न टीवी सेट के माध्यम से दिखाया गया. सभी मतदान कर्मियों को निर्वाचन कार्य में पूरी सजगता बरतने और नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है