gopalganj news : सांखे बाजार में ध्वस्त सड़क पुल जानलेवा, खंभों के सहारे हो रही आवाजाही

gopalganj news : सांखे–जमसड़ पथ पर जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे सफरलगातार बारिश होने के बाद और बिगड़ी हालत

By SHAILESH KUMAR | November 10, 2025 8:22 PM

उचकागांव. प्रखंड क्षेत्र के सांखे बाजार से जमसड़ बाजार को जोड़ने वाली पौने तीन किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क पर वर्षों से ध्वस्त पड़ा पुल अब लोगों के लिए जानलेवा बन चुका है. पुल के धंस जाने के बाद से राहगीरों की आवाजाही बिजली के खंभों को सहारा बनाकर हो रही है. यह पूरा रास्ता दो पंचायतों को सीधा जोड़ता है, इसलिए ग्रामीणों के सामने हर दिन खतरा लेकर इस मार्ग से गुजरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह सड़क वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत तत्कालीन विधायक एवं सहकारिता मंत्री स्व सुभाष सिंह की अनुशंसा पर बनायी गयी थी. उस समय यहां पुराना पुल मौजूद था, इसलिए नये पुल का निर्माण नहीं कराया गया. बाद में धीरे-धीरे यह पुराना पुल धंस गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर अस्थायी व्यवस्था बनायी थी, लेकिन हाल ही में लगातार चार दिनों की बारिश से जलजमाव बढ़ा, तो मिट्टी भी धुलकर हट गयी. नतीजा यह कि अब पुल की जगह पूरी तरह खाली है और वहां बिजली के खंभे रखकर राह बनायी गयी है. खासकर शाम और बरसात के समय यहां से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो जाता है. जानकार बताते हैं कि सड़क के नये सिरे से निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन पुल की मरम्मत या नये पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू न होने से आमजन दहशत में हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल स्थायी समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है