जिले में एक सप्ताह में काटा गया 16 लाख रुपये का यातायात चालान

गोपालगंज. जिले में साप्ताहिक कार्रवाई के दौरान चलाये गये विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर बड़ी कार्रवाई की गयी.

By GOVIND KUMAR | October 19, 2025 4:23 PM

गोपालगंज. जिले में साप्ताहिक कार्रवाई के दौरान चलाये गये विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर बड़ी कार्रवाई की गयी. परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान के तहत कुल 16 लाख 23 हजार रुपये का चालान वसूला है. जारी रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस संबंधी उल्लंघन पर 90 हजार रुपये, नो पार्किंग से 62 हजार रुपये तथा बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों से दो लाख 31 हजार रुपये की शमन राशि वसूली गयी. इसी तरह सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों से 21 हजार रुपये बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों से 1 लाख 66 हजार रुपये और प्रदूषण नियमों के उल्लंघन पर 2 लाख 98 हजार रुपये का चालान काटा गया. इसके अलावा, यातायात नियमों के उल्लंघन पर 33 हजार 500 रुपये सरकारी आदेश की अवहेलना पर पांच हजार 500 रुपये और अन्य मामलों में आठ हजार रुपये की वसूली की गयी. जिला पुलिस प्रशासन ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है