सूखे पेड़ की डाली गिर जाने से भठवा-कुचायकोट मार्ग पर आवागमन बाधित

कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवा-कुचायकोट मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक सूखे आम के पेड़ की बड़ी डाली अचानक सड़क पर गिर गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 13, 2025 7:26 PM

कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवा-कुचायकोट मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक सूखे आम के पेड़ की बड़ी डाली अचानक सड़क पर गिर गयी. इससे आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया. घटना के बाद सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गनीमत रही कि डाली किसी वाहन या राहगीर पर नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने मिलकर सड़क पर गिरी डाली को कई टुकड़ों में काटकर हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका. ग्रामीणों ने बताया कि भठवा मोड़ के पास स्थित यह पेड़ काफी समय से सूखा हुआ है और इसके गिरने की आशंका पहले से जतायी जा रही थी. कई बार प्रशासन से इसे हटाने की मांग की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेड़ नहीं हटाया गया, तो किसी दिन गंभीर हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है