दो बाइकों की सीधी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल
गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के समीप रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के समीप रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान धोबवलिया निवासी मनीर अली के पुत्र अयूब अली और ओमप्रकाश नारायण के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर मांझा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से भगवानपुर थाना क्षेत्र के थावे निवासी मुकुल श्रीवास्तव के पुत्र बिट्टू कुमार अपनी बाइक से आ रहे थे. धोबवलिया गांव के मोड़ के पास अचानक दोनों बाइकें अनियंत्रित होकर आमने-सामने भिड़ गयीं. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर के अनुसार पंकज कुमार की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. वहीं अयूब अली और बिट्टू कुमार श्रीवास्तव का उपचार सदर अस्पताल में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
